Thursday, November 4, 2010

Life Time Advise

जीवन में इतनी गलतियाँ मत करो कि पेंसिल से पहले रबर घिस जाए और रबर  को इतना भी न घिसो  कि जिन्दगी का कागज हे फट जाये
लाइफ छोटी है हर पल में खुश  रहो, आज पनीर नहीं तो दल में खुश रहो आज दोस्तों का साथ नहीं तो टीवी देख कर खुश रहो , घर जा नहीं सकते  तो फ़ोन करके खुश रहो, जिसे देख नहीं सकते उसकी आवाज में खुश रहो , जिसे पा नहीं सकते उसकी याद में खुश रहो, बिता हुआ कल जा चूका हे उसकी मीठी याद में खुश रहो, आने वाले कल का पता नहीं तो सपनो में ही खुश रहो हँसते - हँसते जिन्दगी बीत जाएगी  बस हर पल खुश रहो इसलिए हर हाल में खुश रहो . दीपावली मुबारक हो 

No comments:

Post a Comment