Friday, November 5, 2010

MERA DESH MAHAAN

आज दिवाली का तेयोहार मनाया जा रहा हे  कानो को बहरा कर देने  वाली आवाज़ फिजा में गूँज रही हे लक्ष्मी जी को मनाने के लिए लक्ष्मी को ही जो अभी अपने पास हे पठाकों कि शक्ल में आग में फूंका जा रहा हे आज अपनी लक्ष्मी को हातों से उड़ाया जा रहा हे कल का पता नहीं लक्ष्मी जी हमारे इन कामो से खुश  होगी भी या नहीं काश  वर्तमान दोर में दिवाली को मनाने के  सवरूप में परिवर्तन आता ? दिवाली कि हार्दिक  शुभ  कामना-  आबिद अब्बासी कोटा राज

No comments:

Post a Comment