Monday, November 29, 2010

KABU RAKHO

    तीन चीजों पर काबू  रखो , गुस्सा,दोलत ,नफ्स -  तीन चीजों से नफरत -ज़ुल्म ,गुरुर ,बेहयाई   तीन चीजों को अपनाओ    इमान,कुरान ,सबर  तीन चीजें  याद रखो एहसान ,दोस्त ,मौत तीन चीजों से बचो  हसद ,चुगली ,गीबत  तीन चीजें सोच  कर उठाओ   कलाम ,क़दम ,क़सम ,

Friday, November 5, 2010

MERA DESH MAHAAN

आज दिवाली का तेयोहार मनाया जा रहा हे  कानो को बहरा कर देने  वाली आवाज़ फिजा में गूँज रही हे लक्ष्मी जी को मनाने के लिए लक्ष्मी को ही जो अभी अपने पास हे पठाकों कि शक्ल में आग में फूंका जा रहा हे आज अपनी लक्ष्मी को हातों से उड़ाया जा रहा हे कल का पता नहीं लक्ष्मी जी हमारे इन कामो से खुश  होगी भी या नहीं काश  वर्तमान दोर में दिवाली को मनाने के  सवरूप में परिवर्तन आता ? दिवाली कि हार्दिक  शुभ  कामना-  आबिद अब्बासी कोटा राज

Thursday, November 4, 2010

Life Time Advise

जीवन में इतनी गलतियाँ मत करो कि पेंसिल से पहले रबर घिस जाए और रबर  को इतना भी न घिसो  कि जिन्दगी का कागज हे फट जाये
लाइफ छोटी है हर पल में खुश  रहो, आज पनीर नहीं तो दल में खुश रहो आज दोस्तों का साथ नहीं तो टीवी देख कर खुश रहो , घर जा नहीं सकते  तो फ़ोन करके खुश रहो, जिसे देख नहीं सकते उसकी आवाज में खुश रहो , जिसे पा नहीं सकते उसकी याद में खुश रहो, बिता हुआ कल जा चूका हे उसकी मीठी याद में खुश रहो, आने वाले कल का पता नहीं तो सपनो में ही खुश रहो हँसते - हँसते जिन्दगी बीत जाएगी  बस हर पल खुश रहो इसलिए हर हाल में खुश रहो . दीपावली मुबारक हो