Friday, February 25, 2011

RAJASTHAN ME POLICE KAM KARNE LAGI

राजस्थान में पुलिस ने 1  महीने में वो कम कर दिया  जो 40 सालों में नहीं कर सकी थी अदालतें मुल्जीमों को पकड़ने के लिए वारंट पुलिस थानों में भेजती थी पर पुलिस को मुलजिम नज़र नहीं आते थे पर अब अचानक ४० सालों से फरार चल रहे मुलजिम तक पकड़ में आने लगे हें कई बेगुनाह लोग भी इनकी चपेट में आगे हें जिन्होंने अपने मुक़दमों में फेसला करवा लिया था पर इनाम व् परमोशन के लालच में पुलिस ने किसी की नहीं सुनी जिस कम की वोह बरसों से वेतन पा रहे थे उस कम को अब करने लगे हें राजस्थान की जेल भरने लगी हें ये केसी पुलिस ? पुलिस ने विधि की अविज्ञा का अपराध कर सरकार को नुक्सान कारित किया साथ ही साथ अदालतों की भी अवमानना की हे पर यहाँ अंधेर नगरी चोपट राजा जेसा हाल हे !आबिद अब्बासी कोटा राजस्थान

Friday, February 18, 2011

EX.MINISTER AMEEN KHAN NE FIR SACH BOLA

राजस्थान के पूर्व मंत्री अमीन खान ने राजस्थान विधान सभा में कोंग्रेस और विपक्षी नेताओं पर अपने दिल की भडास निकलते हुवे कहा की अगर उनके पास शांति धारीवाल गृह मंत्री की तरह जिंदा कारतूस अएर पोर्ट पर निकल जाते तो उनको तिहाड़ जेल में बंद कर दिया जाता  उनके छोटे अपराध के लिए इतनी बड़ी सजा ? अमीन खान ने फिर  सच बोल कर सभी दल के नेताओं को लाजवाब कर दिया वोह इस्पष्ट नहीं कह  पाए की उनके मुस्लमान होने की वजह से उनके साथ ऐसा वेह्वार किया गया  अमीन खान की भावना में दुर्भावना नहीं थी जिस परकार शांति  धारीवाल की गलती सदभाविक  थी शांति जी को कोई सजा नहीं तो अमीन खान को इतनी सख्त सजा कियों ? शाबाश अमीन खान जी आपने कोंग्रेस व् अन्य दलों को बेनकाब कर दिया की सब को अलग अलग नज़रों से देखा जाता हे सामान नज़रों से नही   आबिद अब्बासी कोटा राजस्थान

Sunday, February 13, 2011

DOSTON KO ANMOL TOHFA

5 चिजें आप के पास हो तो आपको कभी नुकसान नहीं होगा
1 अच्छी जुबान
2  अमानतदारी
3  खुश अख्लाकी
4 हलाल रोज़ी
5 माँ बाप कि दुआ
                           ===== इन्तिज़ार करने वालों को सिर्फ उतना ही मिलता हे जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते हेँ == अब्दुल कलाम =
दोस्तों को वो राज़ ज़ाहीर न करो जो राज़ तुम दुश्मनों से छुपाना चाहते हो =अली =

Friday, February 11, 2011

AMIN KHAN NE SACH KIYON BOLA

झूंटे  और मक्कारों कि महफ़िल हे , सच बोले तो तुम भी निकाले जावोगे !
आमीन खान राजस्थान के वक्फ ,व पंचायत  मंत्री ने एक सच क्या बोला मंत्री पद से ही हाथ धोना पड़ा राष्ट्रपति के अपमान व् अवमानना जेसी कोई बात आमीन खान ने नहीं कही उन्होंने कहा कि जो बुरे वक़्त में काम आता हे वक़्त आने पर उसका भी ख्याल रखा जाता हे अलग अलग इलाकों कि बात करने कि अलग अलग शेली होती उसी शेली का शिकार आमीन खान हो गए अगर किसी का आशय किसी के MAAN SAMMAN KO NUKSAN KARIT  करने का नहीं हे और VOH BAT SADBHAVIK ROOP से BINA  किसी BOORE ASYA से कि GAEE हो तो KANOON कि NAZAR में कोई APRADH नहीं हे आमीन खान ने AESA कोई GHAMBHIR APRADH नहीं क्या JISKI SAJA ITNI SAKHT हो 

Thursday, February 3, 2011

ZINDAGI KA DARD !

ज़िन्दगी ,तुम भी कितनी अजीब हो न जाने किन किन हाल में नज़र आती हो ,
एक मुद्दत से तुझे याद किया जब तुम मिली तो फटे हाल नज़र आयी हो !
मेने ऐसा तो नहीं सोचा था: कि तुम टूट जाओ गी  पर आज मिली तो टूटी नज़र आयी हो
वक़्त मरहम हे सभी ऐसा कहते हेँ  पर  तेरे ज़ख्मों में वोह बात नज़र नहीं आई  हे 
भूल जा मत याद कर वोह हादसे कभी तूने किसी के साथ खुशी बीताई हे !
ज़ुल्म को सहना छोड़ दे जालिम पर कर वार !
ज़ालिम को उसके हर वार कि तू दिला याद !
काश!वक़्त मरहम बनता तेरे नासूर का
पर तूने भी तो ज़ख्म को हरा रखा हे