Tuesday, January 25, 2011

TIRANGA SE MOBBAT FELAO NAFRAT OR HINSA NAHI

आज बी जे पी तिरंगा के नाम पर राजनेति कर रही हे आज पूरे भारत में धरना दिया गया पर धरना इस्थल  पर तिरंगा लहराना भूल गई शायद दिल्ली से तिरंगा लहराने का आदेश नहीं मिला होगा आर .एस. एस. के खिलाफ बी.जे .पी. आन्दोलन कियों नहीं करती जो कभी  अपने कार्यालय पर रास्ट्र ध्वझ नहीं पहराती लाल चोक क्या पूरे कश्मीर पर ही तिरंगा लहराता हे विपक्ष आँख से अँधा और कान से बहरा हो गया हे महंगाई के जवलंत मुद्दे पर खामोश हे कांग्रेस से रिश्वत लेकर जनता का ध्यान गलत दिशा में मोड़ कर जनता के साथ धोका कर रही हे बी. जे पी., जनता इनके हथ खंडे जान गई हे गिनती के लोग धरना प्रदर्शनों में नज़र आए

SADAK PAR DODENGE NETA WAQT AANE WALA HE

 केंद्र सरकार में मंत्री सी  पी जोशी जो पेशे से मास्टर हेँ ने कहा हे कि अगर महंगाई हे तो जनता सड़क पर कियों नहीं उतरती  ? मास्टर जी आप जेसे नेताओं ने इतनी महंगाई कर दी हे कि अगर एक दिन भी गरीब सड़क पर उतरा तो उसके घर शाम को खाना नहीं बनेगा आज नेताओं ने राजनीती को वेवसाई बना लिया हे गरीबों के पसीने कि कमाई से नेताओं के घर भरे पड़े हेँ आज़ादी के सिर्फ साठ सालों में ही हिंदुस्तान कि शक्ल भारती नेताओं ने बिगाड़ दी हे जितनी अंग्रेजों ने 400 सालों में नहीं बिगाड़ी थी उस ज़माने में इन्सान आज़ादी के लिए आन्दोलन करता था सड़क पर उतरता था पर आज नेताओं ने इतनी महंगाई कर दी हे कि लोग साम सुबह पेट कि आग बुझाने के लिए सड़क पर उतरना ही भूल गया हे नेताओं ने समझ लिया हे कि जनता को सब सवीकार हो गया पर ऐसा नहीं हे जनता जब सड़क पर आएगी तो नेता आगे आगे होगा और जनता उसके पीछे जब सी पी जोशी जेसे नेता ये क्र्हना भूल जाएँगे कि महंगाई हे तो जनता सड़क पर कियों नहीं उतरती ?  गणतंत्र दिवस  मुबारक .                                            आबिद अब्बासी  कोटा

Wednesday, January 5, 2011

I.A.S DR.SAMIT MISAL BANE

राजस्थान के नागोर के जिला कलक्टर डाक्टर समित का सरकार ने तबादला कर दिया हे नागोर के लोगों ने तबादला निरस्त करवाने के लिए आन्दोलन कर दिया हे ऐसा क्या हे उस युवा कलक्टर में जिस जिले में जाता हे उस शहर के लोग उसके दीवाने हो जाते हें शहर में सुशासन हो जाता हे नेताओं के पास कोई अपना काम करवाने के लिए नहीं जाता बस यंही से नेता व् ब्रष्ट लोग ,मिलावट खोर ;बेईमान .अफसर उनके ट्रांसफर के लिए अपने राजनेतिक आकाओं के पास जाकर उनका ट्रांसफर करवा देतें  हेँ कलक्टर समित का दर हर नागरिक के लिए खुला रहता हे कोटा राजस्थान का कलक्टर जिनका  हाल ही  में तबादला हुवा हे टी.रवि कान्त जिन्होंने अपने आप को आम जानता से दूर रखा शासन का सारा पैसा कलेक्ट्रेट को जेल में तब्दील करने में लगादी कोई आम इन्सान अगर किसी अफसर कि शिकायत उनसे करने जाई तो पहले उनसे मिलने का कारण लिख कर पास बनवाए कलाक्त्रत के सामने ही गंदगी का डहर पड़ा रहता हे पर टी. रवि कान्त को वोह गंदगी कभी नज़र नहीं आइ डॉ. समित हर वेश में जानता कि तकलीफ को समझने के लिए घूमता फिरता कि कोन काम कर रहा हे कोन नहीं ?सरकार को ऐसे आइ .अ अस अफसरों से दुसरे कलक्टरों को ट्रेनिंग दिलवाएं फिर कियों न भला जनता ऐसे कलक्टर के तबादले पर आन्दोलन कियों न करे ? डॉ.समित बधाई के पात्र हेँ और प्रजातंत्र के वास्तविक रक्षक हेँ

Tuesday, January 4, 2011

RAJASTHAN SARKAR PANGOO HO GAI

16 दिन हो गए लगता नही राजस्थान में कोई सरकार काम कर रही हो जंगल राज हो गया हे सरकार को किसी कि कोई फिकर नही बे तादाद लोग परेशां हें अदालतें खामोश हें जज खामोश हें अख़बार कि 1 कतरन पर प्रसंज्ञान लेने वाली अदालतों को जैसे सांप सूंघ गया हो हर मामलों में दखल  देने वाली अदालतें सरकार के विरुद्ध प्रसंज्ञान कियों नही ले रही हे? आखिर कोन किस से जवाब मांगे  ?  आम जानता अगर रोज़ रोज़ के इन आंदोलनों से परेशान होकर किसी दिन मर्द बन गयी तो ये नेता जो आंदोलनों को हवा दे कर अपना राजनेतिक स्वार्थ सिद्ध कर रहे हें रोड पर नंगा दोड़ते फिरेंगे  इनको बचाने वाला भी नहीं मिलेगा  अब वक़्त दूर नहीं नई क्रांति आने वाली हे राजस्थान में मात्र एक जाती के लोगों ने ही पूरे शासन को, पूरी जानता को पंगु बना दिया  इस सरकार को शसन में 1 मिनट रहने का हक नहीं इन आन्दोलन कारियों के विरूद्ध मुक़दमे दर्ज हों यदि इनके विरूद्ध मुक़दमे वापस लिए जाते हें तो इसी किसम के पूरे राजस्थान के लोंगों के खिलाफ चल रहे मुक़दमे भी वापस हों बार बार मुक़दमे वापस लेने से इन आन्दोलन कारियों के होंसले बढ गए हे  हम राजस्थानियों को इंसाफ चाहिए  अगर सरकार ऐसा नहीं करती हे तो केंद्र  सरकार इस पंगु सरकार को तुरंत बरखस्त करे 1

Saturday, January 1, 2011

AMERICA AUR EUROPE PAR ALLAH KA KEHAR

इस्लामी जंग में जब मुसलमानों कि तादाद दुश्मनों के मुकाबले बहुत कम थी उस वक़्त अल्लाह ने मुसलमानों कि मदद अबाबीलों  को भेज कर कि थी जिन्होंने दुश्मनों कि फ़ौज पर पत्थर बरसा कर दुश्मनों को शिकस्त दिलवाई थी 
आज पूरी दुनिया मुसलमानों कि दुश्मन हो गयी है खास तौर पर अमेरिकेन और यूरोपियन| जिन्होंने अफगानिस्तान ,इराक ,फिलिस्तीन और कई अरब देशों पर ज़ुल्म बरपा कर रखा है ,इस्लाम के मानने वालों को झूठे आतंकवाद के नाम पर सताया जा रहा है आज फिर अल्लाह मुसलमानों कि मदद कर रहा हे पुरे अमेरिका और यूरोप पर बर्फबारी का कहर बरपा है | ये उन पर अल्लाह का अजाब है जो हजारों साल में कभी ऐसा नहीं हुआ जो अब हो रहा है ये अल्लाह कि तरफ से उसी तरह कि मदद है जैसे हजारों साल पहले अबाबीलों के ज़रिये  मुसलमानों कि मदद कर दुश्मनों पर कहर बरपा किया था |