आज दुनिया नया साल मना रही है पर उन को यह नहीं पता के वह मोत के एक और साल करीब आ गए है जो गुज़र गया उस को भूल कर अब वो भलाई के काम करे जो गुज़रे साल न कर सका और काम ऐसा हो जो उसके मरने कें बाद भी उसके नाम को रोशन करता रहे नया साल सबको इस परण के साथ मुबारक हो हर जीवन में खुशाली हो और हमारा भारत भी हमारे साथ खुशाल रहे सभी को 2011 मुबारक हो
No comments:
Post a Comment