कल हमारे भारत में रावण का वध किया जाएगा हजारों रावणों के पुतले जलाएं जायेगें करोडो रुपया बर्बाद किया जाएगा लाखो रुपया कमीशन के रूप में अफसरों की जेब में चला जाएगा आप बताएं कोन ऐसे रावण को हमेशा के लिए मारना चायेगा ? हर इन्सान के दिल में रावण बैठा हे दशेहरे की सच्ची ख़ुशी हांसिल करना हे तो मन व दिल में बसे रावण का वध करना होगा तभी वास्तव में हमें दश्हेरा की सच्ची ख़ुशी हांसिल होगी क्या हम तेयार हें ? आबिद अब्बासी कोटा राजस्थान
No comments:
Post a Comment