Tuesday, October 19, 2010

RAJASTHAN KE CHIEF MINISTER KOTA ME

राजस्थान के चीफ मिनिस्टर अशोक गहलोत कोटा में आ रहे हैं  कोटा की सड़कों की दिन रात मरम्मत की जारही है गड्डे भरें जा रहें हैं काश अशोक जी बिना सूचना के कोटा में आते तो पता चल जाता की हम कोटा वासी किस नरक में रहते हैं पुरे  राजस्थान में हर इस्तर पर कोंग्रेस की सरकार है पुरे राजस्थान का हाल अंधेर नगरी चोपट राजा जेसा  है पुलिस  बे लगाम है कोटा के कुछ पुलिस ऑफिसर पर नज़र रखी जाए  तो तस्वीर साफ हो सकती है की उनकी किन किन अपराधियों से सांठ घांट है अशोक जी जनता आप के ब्रष्ट अधिकारीयों से  त्रस्त है अशोक जी का चोला बदल कर आम इन्सान की तरह अपना काम करवाने  आपके किसी भी ऑफिस  में चले जाओ दुसरे दिन ही आप अपनी सरकार के ऑफिसर के विरुद्ध जनता के साथ आन्दोलन रत्त हो जाओगे  आप राजा हें आम जनता को राहत दो हम आपसे नहीं आप हम से हैं हमारा कोटा हमेशा ऐसा  रहे जेसा आपके कोटा आगमन पर है हमने आपको हमारी सुख सुविधाओं के लिए चुना है न की आपकी ,हमेशा हर शहर ऐसा क्यों नहीं रह सकता जेसे वी .आई पी के आने पर रहता है  आबिद अब्बासी कोटा

No comments:

Post a Comment