Tuesday, January 4, 2011
RAJASTHAN SARKAR PANGOO HO GAI
16 दिन हो गए लगता नही राजस्थान में कोई सरकार काम कर रही हो जंगल राज हो गया हे सरकार को किसी कि कोई फिकर नही बे तादाद लोग परेशां हें अदालतें खामोश हें जज खामोश हें अख़बार कि 1 कतरन पर प्रसंज्ञान लेने वाली अदालतों को जैसे सांप सूंघ गया हो हर मामलों में दखल देने वाली अदालतें सरकार के विरुद्ध प्रसंज्ञान कियों नही ले रही हे? आखिर कोन किस से जवाब मांगे ? आम जानता अगर रोज़ रोज़ के इन आंदोलनों से परेशान होकर किसी दिन मर्द बन गयी तो ये नेता जो आंदोलनों को हवा दे कर अपना राजनेतिक स्वार्थ सिद्ध कर रहे हें रोड पर नंगा दोड़ते फिरेंगे इनको बचाने वाला भी नहीं मिलेगा अब वक़्त दूर नहीं नई क्रांति आने वाली हे राजस्थान में मात्र एक जाती के लोगों ने ही पूरे शासन को, पूरी जानता को पंगु बना दिया इस सरकार को शसन में 1 मिनट रहने का हक नहीं इन आन्दोलन कारियों के विरूद्ध मुक़दमे दर्ज हों यदि इनके विरूद्ध मुक़दमे वापस लिए जाते हें तो इसी किसम के पूरे राजस्थान के लोंगों के खिलाफ चल रहे मुक़दमे भी वापस हों बार बार मुक़दमे वापस लेने से इन आन्दोलन कारियों के होंसले बढ गए हे हम राजस्थानियों को इंसाफ चाहिए अगर सरकार ऐसा नहीं करती हे तो केंद्र सरकार इस पंगु सरकार को तुरंत बरखस्त करे 1
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
आबिद भाई,
ReplyDeleteसारी सरकारों का यही हाल है, सब दलों ने वोटों के खातिर खुद को नपुंसक बना डाला है।
और ये, शब्द पुष्टिकरण हटाओ।