Tuesday, January 25, 2011

SADAK PAR DODENGE NETA WAQT AANE WALA HE

 केंद्र सरकार में मंत्री सी  पी जोशी जो पेशे से मास्टर हेँ ने कहा हे कि अगर महंगाई हे तो जनता सड़क पर कियों नहीं उतरती  ? मास्टर जी आप जेसे नेताओं ने इतनी महंगाई कर दी हे कि अगर एक दिन भी गरीब सड़क पर उतरा तो उसके घर शाम को खाना नहीं बनेगा आज नेताओं ने राजनीती को वेवसाई बना लिया हे गरीबों के पसीने कि कमाई से नेताओं के घर भरे पड़े हेँ आज़ादी के सिर्फ साठ सालों में ही हिंदुस्तान कि शक्ल भारती नेताओं ने बिगाड़ दी हे जितनी अंग्रेजों ने 400 सालों में नहीं बिगाड़ी थी उस ज़माने में इन्सान आज़ादी के लिए आन्दोलन करता था सड़क पर उतरता था पर आज नेताओं ने इतनी महंगाई कर दी हे कि लोग साम सुबह पेट कि आग बुझाने के लिए सड़क पर उतरना ही भूल गया हे नेताओं ने समझ लिया हे कि जनता को सब सवीकार हो गया पर ऐसा नहीं हे जनता जब सड़क पर आएगी तो नेता आगे आगे होगा और जनता उसके पीछे जब सी पी जोशी जेसे नेता ये क्र्हना भूल जाएँगे कि महंगाई हे तो जनता सड़क पर कियों नहीं उतरती ?  गणतंत्र दिवस  मुबारक .                                            आबिद अब्बासी  कोटा

No comments:

Post a Comment