Wednesday, January 5, 2011

I.A.S DR.SAMIT MISAL BANE

राजस्थान के नागोर के जिला कलक्टर डाक्टर समित का सरकार ने तबादला कर दिया हे नागोर के लोगों ने तबादला निरस्त करवाने के लिए आन्दोलन कर दिया हे ऐसा क्या हे उस युवा कलक्टर में जिस जिले में जाता हे उस शहर के लोग उसके दीवाने हो जाते हें शहर में सुशासन हो जाता हे नेताओं के पास कोई अपना काम करवाने के लिए नहीं जाता बस यंही से नेता व् ब्रष्ट लोग ,मिलावट खोर ;बेईमान .अफसर उनके ट्रांसफर के लिए अपने राजनेतिक आकाओं के पास जाकर उनका ट्रांसफर करवा देतें  हेँ कलक्टर समित का दर हर नागरिक के लिए खुला रहता हे कोटा राजस्थान का कलक्टर जिनका  हाल ही  में तबादला हुवा हे टी.रवि कान्त जिन्होंने अपने आप को आम जानता से दूर रखा शासन का सारा पैसा कलेक्ट्रेट को जेल में तब्दील करने में लगादी कोई आम इन्सान अगर किसी अफसर कि शिकायत उनसे करने जाई तो पहले उनसे मिलने का कारण लिख कर पास बनवाए कलाक्त्रत के सामने ही गंदगी का डहर पड़ा रहता हे पर टी. रवि कान्त को वोह गंदगी कभी नज़र नहीं आइ डॉ. समित हर वेश में जानता कि तकलीफ को समझने के लिए घूमता फिरता कि कोन काम कर रहा हे कोन नहीं ?सरकार को ऐसे आइ .अ अस अफसरों से दुसरे कलक्टरों को ट्रेनिंग दिलवाएं फिर कियों न भला जनता ऐसे कलक्टर के तबादले पर आन्दोलन कियों न करे ? डॉ.समित बधाई के पात्र हेँ और प्रजातंत्र के वास्तविक रक्षक हेँ

1 comment: