राजस्थान के पूर्व मंत्री अमीन खान ने राजस्थान विधान सभा में कोंग्रेस और विपक्षी नेताओं पर अपने दिल की भडास निकलते हुवे कहा की अगर उनके पास शांति धारीवाल गृह मंत्री की तरह जिंदा कारतूस अएर पोर्ट पर निकल जाते तो उनको तिहाड़ जेल में बंद कर दिया जाता उनके छोटे अपराध के लिए इतनी बड़ी सजा ? अमीन खान ने फिर सच बोल कर सभी दल के नेताओं को लाजवाब कर दिया वोह इस्पष्ट नहीं कह पाए की उनके मुस्लमान होने की वजह से उनके साथ ऐसा वेह्वार किया गया अमीन खान की भावना में दुर्भावना नहीं थी जिस परकार शांति धारीवाल की गलती सदभाविक थी शांति जी को कोई सजा नहीं तो अमीन खान को इतनी सख्त सजा कियों ? शाबाश अमीन खान जी आपने कोंग्रेस व् अन्य दलों को बेनकाब कर दिया की सब को अलग अलग नज़रों से देखा जाता हे सामान नज़रों से नही आबिद अब्बासी कोटा राजस्थान
No comments:
Post a Comment