Sunday, December 26, 2010
10 SALON KA BOJH KAB TAK
भारत आजाद हुआ देश का अपना संविधान बना, पूरी दुनिया के संविधानो का अवलोकन कर उन संविधानो की खूबियों का समावेश हमारे संविधान में किया गया लेकिन संविधान निर्माताओं ने 10 सालों के लिए एस सी, एस टी जातियों के लिए आरक्षण का परावधान किया आज देश को आजाद हुए 60 सालों से भी अधिक का समय गुज़र गया है पर 10 साल आज तक पुरे नहीं हुए हमेशा संसद द्वारा हर 10 साल में समय बढाया जाता रहा जो देश के अन्य लोगों के साथ धोखा नहीं तो और क्या है ? कम से कम इन 60 सालों में 10 वर्ष तो अन्य देश वासियों के लिए मोका दिया जाता तो जो आरक्षण का बवाल देश में हो रहा है वो नहीं होता सभी को 10 - 10 सालों का सामान अवसर मिल जाता और इस देश का ब्रेन विदेशियों की सेवा नहीं करता और वास्तव में मेरा देश महान होता
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment