Monday, December 6, 2010

KAASH WAQT RUK JATA

३ दिसम्बर 2010 को कोटा के प्लेट फार्म नंबर 2 पर जेसे ही अगस्त क्रांति राजधानी ट्रेन  आकार रुकी कोच बी2 के दरवाजे पर नज़रे जम गई 25 साल पहले कि श्यामला अब केसी होगी ? श्यामला मेरी पत्नी कि बचपन कि सहेली हे जो उसके साथ 8 वीं कक्षा  में पढ़ा करती थी आज जब वोह दोनों मिली तो उनकी उम्र 40 साल के करीब हे दोनों कि नज़रे मिली और दोनों एक दुसरे के लिपट गई श्यामला के पिता जी और उनकी माता जी भी मिली जो  उन्हें  बचपन में  बहुत प्यार करते थे आज दोनों बहुत बुज़ुर्ग  हो गए पर उनका इस्नेह आज भी पहले कि तरह था 10 मिनट ट्रेन का स्टॉप 10 मिनट पलक झपकते ही गुजर गए  इंजन ने सिटी बजा दी श्यामला दोड़ कर ट्रेन में चढ़ गई फिर 5 दिसंबर को उसका फोन आया फिर दोनों में लम्बी बात हुई  बचपन कि दो दोस्त जवानी  में मिली और बचपन कुछ लम्हों के लिए लोट आया काश ये वक़्त रूक जाता ! आबिद &परवीन अब्बासी कोटा राजस्थान

1 comment: