Friday, December 10, 2010

BRASATCHAR ME BHI HUM AWWAL

ताज़ा सर्वे के मुताबिक भारत में 54 % लोग बेईमान हें हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक ब्रस्ताचार के मामले में रोजाना नए नए कमेंट्स पास कर रही हे  ब्रस्ताचार दिवस मानना बेमानी हे  जब तक हम इसका इलाज तलाश नहीं कर लेते  {   हर शाक पे उल्लू बैठा हे अंजामे गुलिस्ता क्या हो गा ? } जब सरकारें अंधी हो जाती तो उस देश का हाल यही होता हे वोह दिन दूर नहीं जब नंगा भूखा इन्सान इन अमीरों को घर से बाहर निकाल कर सड़कों पर दोड़ा दोड़ा कर मारेगा ब्रस्ताचारी को सरे आम लूटा जाएगा कोई इनको बचा ने वाला नहीं होगा सरकारें वक़्त रहते नही संम्भ्ली तो अंजाम खतरनाक होंगे  कियों कि गरीबों के पास खोने के लिए कुछ नहीं होगा और ब्रस्ताचारियों को बचाने वाला कोई नहीं होगा इंसान समझता कियों नहीं कि आखिर दो रोटी के लिए इतनी बेईमानी कियों ?गरीब पैसों के अभाव में खाना नही खा सकता और अमीर उन पैसों  को कमाने के कारण उन के पास खाना खाने का वक़्त नहीं पर सोच ता कोन हे ? सब को  मालूम हे कि कफ़न में जेब नही होती फिर भी ऐसा कियों करते हें ?आबिद अब्बासी कोटा राजस्थान

No comments:

Post a Comment