Friday, February 25, 2011

RAJASTHAN ME POLICE KAM KARNE LAGI

राजस्थान में पुलिस ने 1  महीने में वो कम कर दिया  जो 40 सालों में नहीं कर सकी थी अदालतें मुल्जीमों को पकड़ने के लिए वारंट पुलिस थानों में भेजती थी पर पुलिस को मुलजिम नज़र नहीं आते थे पर अब अचानक ४० सालों से फरार चल रहे मुलजिम तक पकड़ में आने लगे हें कई बेगुनाह लोग भी इनकी चपेट में आगे हें जिन्होंने अपने मुक़दमों में फेसला करवा लिया था पर इनाम व् परमोशन के लालच में पुलिस ने किसी की नहीं सुनी जिस कम की वोह बरसों से वेतन पा रहे थे उस कम को अब करने लगे हें राजस्थान की जेल भरने लगी हें ये केसी पुलिस ? पुलिस ने विधि की अविज्ञा का अपराध कर सरकार को नुक्सान कारित किया साथ ही साथ अदालतों की भी अवमानना की हे पर यहाँ अंधेर नगरी चोपट राजा जेसा हाल हे !आबिद अब्बासी कोटा राजस्थान

1 comment:

  1. बिलकुल सही है, बरसों से टाले जा रहे काम को हड़बड़ी में करने के यही नतीजे होते हैं।

    ReplyDelete